Tuesday, February 1, 2022

असमंजस





कोई भी काम पूरी ईमानदारी से करने का फल अच्छा ही मिलता है- ऐसा सब कहते है.. 

मैने तो तुम्हें पूरे दिल से चाहा – किस से कहूँ क्या मिला !

 

तुम्हारा स्नेह सँजोकर एक छोटी तलवार-सी बनाई थी,

कि कोई बीच मे आने की गुस्ताखी ना कर सके ,

तुमने वो ही तलवार मुझसे छीनकर मेरे आर-पार कर दी 

मेरी मानो,- जो घाव दिख रहा है, वह तलवार से नहीं हुआ है |


तुमने हालात ही ऐसे बना दिए है कि  

मे अगर जीतूँगी तब भी तुमको हारूँगी , और हारूँगी तब भी.. 

तुम मेरे न हुए ये समझ आता है, पर मे खुद मेरी क्यूँ नहीं हूँ?

गुनाह तुमने किया है,दोष तुम्हारा है-,लड़ाई तो तुमसे है, जाने क्यों फिर खुद से लड़ती रहती हूँ ..


छोड़ने की बात, रिश्ता तोड़ने की बात जब तुमने की ,

मुजे पता लगा कि तुम तो कब के यह सब मन-ही मन छोड़ चुके हो.. 


प्यार होना-नहीं होना तुमने सब खेल-सा समज लिया है.. 

कभी हुआ तो कभी नहीं..  

मैने पहले ही कहा था- खेलों मे मेरी रुचि कभी रही नहीं.. 


जानती हूँ प्रेम धैर्य की परीक्षा लेता है, 

पर मैने तो सभी मे अव्वल दरज्जा हासिल कर रखा है ,

फिर तुम्हारी नासमझी की परीक्षा हर बार मुझे ही क्यों देनी पड रही है 

तुम्हें गले लगाकर गुनाह कर लिया- क्या यह जताना चाहते हो?!


अभी तुम्हें , मे नहीं चाहिए- तुम्हारे पास मन मे इसके ढेर सारे कारण होंगे ..- ठीक सही.. 

पर थोड़े दिन बाद सहसा पहले कि तरह  तुम्हें ज्ञात होगा कि जीवन किसके साथ बिताना है – 

तब भी तुम्हारे पास कारण मौजूद ही होंगे कि क्यों मुझे ही चुना जाना चाहिए .. 


पर तब अगर मैं  पहले की तरह 

तुम्हारी एक आवाझ सुनकर ,साथ न चल दूँ तो समझ लेना-

तुम्हारा अविश्वास का रोग तुम्हारे साथ रहकर मुझे भी लग गया है – अब इसका कोई विकल्प नहीं 

क्योंकि अब अगर साथ रहने को हालात भी संभल जाए, 

डरती हूँ,

एक बार फिर मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा, 

और एक अरसे के बाद, जब मेरा प्यार ऊंचाइयों को छु रहा होगा,

एक बार फिर तुम ये कह दोगे – "मुझे प्यार नहीं ".. 

-Anita R.

1 comment :

  1. "मैने पहले ही कहा था- खेलों मे मेरी रुचि कभी रही नहीं.." oh, beta! I'm actually touched.. I'm speechless.. abhi mai kuchh nahi likh paunga, I'm in tears.. I just know that you're the bravest girl I know, strongest soul the world should know.. you're blessed, believe me, & you will be an inspiration to many.. wait. Your time is coming soon..

    ReplyDelete

Recent Posts


असमंजस - Feb 01 2022
कोई भी काम पूरी ईमानदारी से करने का फल अच्छा ही मिलता है- ऐसा सब कहते है.. मैने तो तुम्हें...
देर से मिले हो, तुम दूर तक चलना , हवाओं की तरह मेरी रूह में पिघलना..  मे धूप-धूप चलूँगी ,...
જેમ જેમ મન તને ઝંખ્યા કરે, એમ એમ પુરાણના કોઈ પાત્ર સાથે મારું સામીપ્ય મને સમજાયા કરે.. પ્રેમની...

"The Breaking" - Aug 07 2018
Broken are the crayons, broken are you.. but crayon still colors, then why don't...
કોઈ એવી રીતે સોહામણું થઇ જાય, આપણને છીનવીનેય એ આપણું થઇ જાય.. જાણે દુનિયા શિયાળો - ને એ તાપણું...
Recent Posts Widget